17.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

नेवरी विकास से श्री श्याम प्रभु का ध्वजा निशान पदयात्रा 26 फरवरी को

बिरसा भूमि लाइव

  • 17 किलोमीटर की ध्वजा पदयात्रा का समापन श्री श्याम मंदिर हरमू रोड में होगा

रांची: श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति रांची के तत्वधान में श्री श्याम प्रभु का ध्वजा( निशान) पदयात्रा 26 फरवरी दिन रविवार को नेवरी विकास श्री दुर्गा मंदिर से सुबह 8:00 बजे बाबा का ध्वजा पदयात्रा प्रांरभ होगी। पदयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो बूटी मोड़, बरियातू रोड, अपर बाजार का भ्रमण करते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर हरमू रोड रांची में बाबा श्री श्याम को ध्वजा निशान अर्पित किए जाने के साथ समाप्त होगी। इस यात्रा की दूरी भी खाटू धाम की परंपरा अनुसार 17 किलोमीटर की है।

समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि इस यात्रा का विशेष महत्व है इस यात्रा मे जो भी भक्त सम्मिलित होना चाहते हैं वे मो.न. 8292261009, 9835111002, 9534033233, 9431115477, से संपर्क कर अपना नाम लिखवाकर ध्वजा कार्ड प्राप्त कर सकते हैं‌। भक्तों के लिए यात्रा के मध्य में विश्राम एवं भोजन प्रसादी की अनुपम व्यवस्था भी की जा रही है। नेवरी जाने के लिए 26 फरवरी को सुबह छह से 6:30 तक हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से बस की व्यवस्था भी भक्तों के लिए उपलब्ध रहेगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु श्री श्याम ध्वजा पदयात्रा समिति के श्याम भक्त गोपाल मुरारका, ललित कुमार पोद्दार, अशोक लाड़िया, मनोज खेतान, पिंटू ढांढनिया, हरि परशुरामपुरिया, रवि चौधरी सहित अन्य भक्तों को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles