बिरसा भूमि लाइव
रांची: श्री श्याम परिवार, रांची के तत्वावधान में श्री श्याम निशान यात्रा खाटू धाम, राजस्थान की यात्रा बड़े ही धूमधाम तथा हर्षौउल्लास के साथ संपन्न हुई। 14 फरवरी को निशान यात्रा में 51 निशान धारकों ने रींगस से रात्रि पूजन, भजन एवं संकीर्तन कर निशान यात्रा आरंभ करके 17 किलोमीटर रींगस से खाटू धाम तक पैदल चल कर रास्ते में भजन कीर्तन करते हुए प्रभु की भक्ति में मगन हाथों में निशान लेकर नाचते हुए तथा प्रभु भजन गाते हुए बाबा श्री श्याम तथा श्री हनुमान जी को निशान अर्पित किया और प्रभु श्री श्याम तथा श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने श्री जीण भवानी, श्री सालासर बालाजी धाम एवं श्री राणी सती झुंझुनू धाम का दर्शन पूजन कर सवामणि का भोग अर्पण कर सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यात्रा के दौरान अध्यक्ष श्रवण जालान, मंत्री मंटू जालान, कोषाध्यक्ष कमल जालान, सपरिवार तथा श्री श्याम परिवार के सदस्य महेश सेन, रंजीत गाड़ोदिया, प्रकाश दलानीया-सपरिवार, मनोज अग्रवाल-सपरिवार, अरविंद मंगल-सपरिवार, जयदीप राज, पवन शर्मा, उपेंद्र तिवारी, राजेश अग्रवाल, सीमा अग्रवाल तथा अन्य सभी श्री श्याम परिवार के सदस्यों ने प्रभु दर्शन पूजन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अगले वर्ष पुनः निशान यात्रा में आने की प्रार्थना की। यह जानकारी संस्था के प्रचार प्रभारी अमित चौधरी ने दी।