बिरसा भूमि लाइव
रांची: माहेश्वरी समाज का भव्य फाल्गुणोत्सव सह होली मिलन समारोह स्थानीय माहेश्वरी भवन, सेवा सदन पथ, रांची में शनिवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। शाम 5:30 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम में समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मारू, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव शंकर साबू, रांची सभा अध्यक्ष किशन कुमार साबू, सचिव नरेंद्र लाखोटिया, प्रदेश महिला महासचिव संगीता चितलांगिया, प्रदेश उपाध्यक्षा अर्चना साबू, महिला अध्यक्षा भारती चितलांगिया, सचिव विमला माहेश्वरी, युवा अध्यक्ष विनय मंत्री, सचिव हेमंत माहेश्वरी सहित जुगल किशोर मारु, उमाशंकर साबू, महाबीर प्रसाद सोमानी, पवन मंत्री, अशोक साबू, उषा मंत्री, बीणा साबू, मीरा परवाल आदि को व्यंगात्मक टैगलाइन दे, सब्जियों की माला पहना होलीयाना सम्मान एवं स्वागत किया गया।
महिलाओं एवं बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। पाखी चितलांगिया, खुशी मंत्री, वानिया लखोटिया, धनिषा लखोटिया, अदिति सोमानी, जागृति सोमानी, राखी चांडक, श्रुति चांडक ने होली पर डांस, रास लीला एवं राधाकृष्ण के साथ फूलों की होली का आनंद लोगों ने लिया। फागुन महोत्सव पर चार चांद लगा दिया। होली पर जुड़े कुछ विशेष शब्दों को लेकर आयोजन में मौजूद सभी सदस्यों के साथ अंताक्षरी भी खेली गई।
इस कार्यक्रम के संयोजक राजेश सोमानी श्यामसुंदर बिहानी, ओमप्रकाश बोड़ा, शिखा बिड़ला, रंजू मालपानी, सविक बोड़ा, हिमांशु धुत थे। मंच संचालन विनिता चितलांगिया ने किया। सभी सदस्यों को अबीर और गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 लोगों ने केसरिया ठंडाई और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने दी।