बिरसा भूमि लाइव
रांची : श्री महावीर मण्डल रांची के पदाधिकारियों ने शनिवार की सुबह 9 बजे श्री महावीर मंदिर पंडरा के प्रांगण में रामनवमी आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक पंडरा क्षेत्र के रामभक्तों एवं आयोजकों के साथ किया एवं सम्पूर्ण पंडरा के पारम्परिक गावों का दौरा कर महावीरी झंडे का वितरण किया।
बैठक में इस वर्ष रामनवमी का सम्पूर्ण कार्यक्रम तथा मुख्य शोभायात्रा हर्षोउल्लास के साथ कैसे संपन्न हो इस विषय पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में श्री महावीर मण्डल रांची के अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने रामनवमी के त्यौहार को पूरे भव्य एवं दिव्यता के साथ हर्षोउल्लास के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने सभी रामभक्तों को अपने-अपने घरों में हनुमान ध्वजा लगाने की अपील भी की। साथ ही रामनवमी के दिन शोभायात्रा के समय को भी ध्यान में रखने की अपील की।
मंत्री दीपक ओझा ने कहा की इस बार शोभायात्रा में डीजे का प्रयोग नहीं करें, बल्कि उसकी जगह पर ज्यादा से ज्यादा महावीरी झंडे एवं खेल का प्रदर्शन करें। उपाध्यक्ष राजकिशोर जी ने कहा की रामनवमी के अवसर श्री महावीर मण्डल रांची के नेतृत्व में निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा का पंडरा क्षेत्र ही स्टार्टिंग पॉइंट है तथा पुरानी परंपरा के अनुसार श्री महावीर मण्डल रांची की मुख्य शोभायात्रा का श्री महावीर मण्डल राँची के अध्यक्ष तथा मंत्री ही करेंगे एवं अलग-अलग क्षेत्रों से निकलने वाली शोभायात्रा का नेतृत्व श्री महावीर मण्डल राँची के अन्य पदाधिकारीगण करेंगे ताकि समय का पालन करने में तालमेल बना रहे।
बैठक में श्री महावीर मण्डल रांची के पूर्व अध्यक्ष बिक्रम सिंह जी ने भी अपने अनुभव एवं विचार रखें। धन्यवाद ज्ञापन श्री महावीर मंदिर पंडरा के अध्यक्ष मणिकांत राव ने किया।