23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

श्री श्याम संघ का निशान शोभा यात्रा तीन मार्च को, फाल्गुन पोस्टर का विमोचन

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्री श्याम संघ, रांची द्वारा आगामी तीन मार्च को स्थानीय श्री राधा वल्लव मंदिर,अपर बाजार में फाल्गुन उत्सव मनाया जा रहा है। एकादशी के मौके पर श्याम भक्त निशान पूजन कर अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे। अध्यक्ष कमलेश संचेती ने बताया कि तीन मार्च फाल्गुन सुदी एकादशी के अवसर पर सुबह सात बजे स्थानीय श्री राधा वल्लव मंदिर से 501 पावन निशान के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो रांची के विभिन्न मार्ग होते हुए अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहां भक्तगण बाबा श्याम को पवित्र निशान अर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि एकादशी के दिन निशान अर्पित करने का एक अलग महत्व है। श्याम प्रेमी निशान कार्ड के लिए 9304805664, 9771921889, 9110021983 पर संपर्क कर सकते है।

रात्रि सात बजे से श्री राधा वल्लभ मंदिर, अपर बाजार में बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत, सवामनी, महाप्रसाद एवं फूलो की होली का आयोजन किया जाएगा। बरसाना की भजन गायिका मनीषा ठाकुर द्वारा भजनों का रसपान कराया जाएगा। दरबार को भव्य रूप से सजाने के कार्य माली द्वारा किया जाएगा। रंग भरी एकादशी के अवसर पर सभी भक्तगण बाबा श्याम के साथ गुलाल, अबीर एवं फूलों की होली खेलेंगे।

रात्रि में बाबा श्याम को महाप्रसाद खीर, चूरमा का भोग लगाया जाएगा एवं महाआरती, प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। संस्था के संरक्षक विष्णु लोहिया ने सभी श्याम प्रेमियों को फाल्गुन उत्सव मे भाग लेने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक विकास मोदी, अनिल लोहिया, हरेंद्र अग्रवाल, मनोज काबरा, संजय सुरेका, दीपक पोद्दार, आशीष अग्रवाल, सौरभ कटारुका, रूपेश लोहिया, मनीष लोधा के अलावा काफी कार्यकर्ता अपना योगदान दे रहे है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles