23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

श्री श्याम संघ ने धूमधाम से मनाया फाल्गुन उत्सव

बिरसा भूमि लाइव

रांची: धार्मिक संस्था श्री श्याम संघ का फाल्गुन उत्सव शुक्रवार को स्थानीय श्री राधा वल्लव मंदिर, अपर बाजार में प्रातः 8 बजे से गणेश पूजन के साथ शूरू हुआ। प्रातः गणेश पूजन एवं निशान पूजन आशीष अग्रवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सरिता अग्रवाल ने करवाया और संध्या फाल्गुन एकादशी के मुख्य यजमान मंजू ढानढ़निया उनके पुत्र वैभव ढानढ़निया ने बाबा श्याम का ज्योत प्रज्वलित किया।

इसके बाद संस्था के सदस्यों ने गणेश वंदना के साथ भजनों की गंगा प्रवाहित की। बरसाना से आयी गायिका मनीषा ठाकुर ने अपनी जोरदार आवाज से भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी। थोड़ी देर ठहरो श्याम तमन्ना यही है….मैं दीवाना सांवरे का… फागण की मस्ती का मौसम, फिर से आया है… बोलो-बोलो सांवरे आप कैसो हो, दुनिया में डंका बाजे श्याम का…, नगर में जोगी आया है आदि गीतों के माध्यम से मनीषा ने उपस्थित महिला व पुरुषों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । सभी श्याम प्रेमी धमाल पर झूमते नजर आए। इस अवसर पर बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार, नयनाभिराम झांकी,अखंड ज्योत, सवामनी प्रसाद एवं सुगंधित फूलों की मस्ती भरी होली का आयोजन भी किया गया।

इसके पूर्व प्रातः में श्याम भक्तों द्वारा विशाल निशान शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे खाटू श्याम प्रभु रथ पर विराजमान थे जो नगर भ्रमण जेजे रोड, शहीद चौक, गांधी चौक, ईस्ट मार्केट रोड़, कार्ट सराय रोड़, वंशीधर अडूकिया रोड़, अग्रसेन पथ होते हुए श्री श्याम मंदिर अग्रसेन पथ पहुंचे, जहां भक्तों द्वारा बाबा श्याम को निशान चढ़ाया गया।

निशान यात्रा में सभी भक्तजन बाबा श्याम के भजनों व ताशा बैंडबाजों की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे, जिसका अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। यात्रा में बाबा श्याम के दीप के साथ भक्तों के चांदी के निशान व सतरंगी निशान विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। निशान यात्रा के अग्रसेन पथ श्री श्याम मंदिर पहुंचने पर बाबा श्याम की आरती की गई व अमृतमयी प्रसाद वितरित किया गया। श्री श्याम मण्डल परिवार के सदस्यों ने मंदिर परिसर में श्याम भक्तो का भव्य स्वागत किया।

महोत्सव को सफल बनाने मे संरक्षक विष्णु लोहिया, अध्यक्ष कमलेश संचेती, मंत्री संजय सुरेका, अनिल लोहिया, हरेन्द्र अग्रवाल, आकाश शर्मा, आशीष अग्रवाल, दीपक पोद्दार, सौरभ बथवाल, ललित शर्मा, विकास मोदी, मनोज काबरा, मुकेश लोहिया,अभिषेक कुमार, विनायक पोद्दार, सौरभ कटारूका, रूपेश लोहिया, बिमल मुरारका, रवि अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, हेमंत जोशी ने सहयोग किया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles