बिरसा भूमि लाइव
- शिव तांडव-काली तांडव होगा मुख्य आकर्षण
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिव बारात को करेंगे रवाना
रांची: श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर रांची की ओर से महाशिवरात्रि के अवसर पर भोले बाबा की बारात निकाली जाएगी। बुधवार को पहाड़ी मंदिर परिसर स्थित शेड में आयोजित प्रेस वार्ता में महासमिति के संस्थापक अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि विगत दो वर्षों के बाद पहाड़ी बाबा की बारात शहर पूरे शहर मे भ्रमण के लिए निकलेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शिव पार्वती के आरती के बाद पहाड़ी मंदिर मुख्यद्वार से शिव बारात निकलेगी।
शिव बारात पहाड़ी मंदिर से गाड़ीखाना चौक, अपर बाजार, जेजे रोड, शहीद चौक, फिरायालाल चौक से होते हुए महावीर चौक, रातू रोड होते हुए श्री विश्वनाथ शिव मंदिर पिस्कामोड़ जाएगी, जहां शिव -पार्वती का पूरे सनातनी विधि विधान से विवाह कराया जाएगा। इस वर्ष की सारी झाकियां जीवंत होगीं, जिसमे शिव-पार्वती जी, राधा-कृष्ण जी का स्वरूप एवं भूत- पिचास मुख्यरूप से होंगे।
शिव बारात में शिव तांडव एवं काली तांडव मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा, जिसमें 21 लड़कियां काली रूप मे काली तांडव करेंगी। ढोल, नगाड़े, ताशे एवं गाजेबाजे के साथ भव्य एवं विशाल पहाड़ी बाबा का बारात निकलेगा जो पूरे शहरवासियों के मन को मोह लेगा।
प्रेसवार्ता के बाद महाकाल का भव्य श्रृंगार, बाबा का हल्दी एवं महाआरती किया गया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिला शिव भक्त एवं महासमिति के सभी सदस्य मौजूद थे।
प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से महासमिति के मुख्यसंरक्षक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, संरक्षक सुमित सिंह, संयोजक दीपक लाल, अध्यक्ष राजेश साहू, प्रवक्ता बादल सिंह मिडिया प्रभारी शिव किशोर शर्मा दीपक नन्दा, संजय कुमार, राजकुमार तलेजा, गगन कुमार, राजू काठपाल, जीतू अरोड़ा, गुलशन मिधा, कार्यकारी अध्यक्ष सह मंच संचालक भोलू सिंह, पिया बर्मन, संजना शर्मा,कुमकुम गुप्ता, उर्मिला चौधरी आदि शिव भक्त मौजूद थे।