रांची: यात्रियों की सुविधा एवं होली फेस्टिवल के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ट्रेन संख्या 08113/08114 शालीमार – पटना – शालीमार होली स्पेशल ट्रेन (वाया – मूरी) का परिचालन होगा।
ट्रेन संख्या 08113 शालीमार – पटना होली स्पेशल ट्रेन (वाया – मूरी) दिनांक 06/03/2023 (सोमवार) को शालीमार से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का शालीमार प्रस्थान (सोमवार) 18:10 बजे, मूरी आगमन 00:50 बजे प्रस्थान 00:55 बजे, रामगढ़ कैंट आगमन 02:00 बजे प्रस्थान 02:05 बजे तथा पटना आगमन (मंगलवार) 11:30 बजे होगा।
ट्रेन संख्या 08114 पटना – शालीमार होली स्पेशल ट्रेन (वाया – मूरी) दिनांक 07/03/2023 (मंगलवार) को पटना से प्रस्थान करेगी।
इस ट्रेन का पटना प्रस्थान (मंगलवार) 12:30 बजे, रामगढ़ कैंट आगमन 20:08 बजे प्रस्थान 20:10 बजे, मूरी आगमन 21:20 बजे प्रस्थान 21:22 बजे एवं शालीमार आगमन (बुधवार) 04:00 बजे होगा।
इन ट्रेनों में एसएलआर/डी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 09 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 04 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच, कुल 16 कोच होंगे।