श्री श्याम मंदिर में सात दिवसीय महाशिवपुराण एक अगस्त से

बिरसा भूमि लाइव

रांची: श्रावण सह अधिमास के शुभ अवसर पर श्री श्याम मण्डल के तत्वाधान में अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में एक से सात अगस्त तक सात दिवसीय महाशिवपुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। व्यासपीठ पर विराजमान होकर स्वामी पुरिपूर्णानन्द जी के मुखारविन्द से कथा का वाचन होगा। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को पोस्टर का विमोचन किया गया। मौके पर मंडल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने बताया कि आयोजन को लेकर पूरे मन्दिर परिसर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। मण्डल के सदस्य विगत 15 दिनों से पूर्ण समर्पण भाव से तैयारियों में लगे हुए हैं।

इस अवसर पर मन्दिर में विराजमान श्री श्याम प्रभु एवम बजरंगबली का रोजाना नवीन श्रृंगार किया जाएगा। विशेष कर शिव परिवार का रजत श्रृंगार किया जाएगा।

प्रथम दिवस एक अगस्त को श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर से पूजन कर शिवमहापुराण ग्रंथ को ससम्मान श्री श्याम मन्दिर में लाकर विराजमान किया जाएगा। इस अवसर पर 51 महिलाएं कलश मस्तक पर लेकर कलश यात्रा साथ चलेंगी। यह कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा।

आग्नतुक भक्तों की सुविधा के लिए मण्डल के सदस्य तत्पर रहेंगे। साथ ही भक्तों की चरण पादुका रखने की विशेष व्यस्था की जा रही है। प्रतिदिन सांय 7:30 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

प्रेस वार्ता में मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका, पूजा जागरण मंत्री विवेक ढांढनीयां, विकास पाड़िया उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles