बिरसा भूमि लाइव
रांची: यात्रियों कि सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद –दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के राजनांदगांव स्टेशन पर यात्रा प्रारंभ 21 मार्च से 6 महीने के लिए प्रयोगिक तौर पर ठहराव दिया गया है।
ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद –दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर आगमन 10:43 बजे एवं प्रस्थान 10:45 बजे होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा– सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन का राजनांदगांव स्टेशन पर आगमन 07:56 बजे एवं प्रस्थान 07:58 बजे होगा।