30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

चैनपुर प्रखंड पहुंचे केंद्रीय नीति आयोग के सचिव, विकास योजनाओं की जानकारी ली

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला): केंद्रीय नीति आयोग के सचिव राहुल शर्मा शुक्रवार को अपनी टीम के साथ गुमला जिला के चैनपुर प्रखंड पहुंचे। जहाँ प्रखंड में चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश  दिए।  केंद्रीय नीति आयोग के सचिव राहुल शर्मा अपनी टीम के साथ चैनपुर प्रखंड के कातिग स्थित कस्तुरबा आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां लैबोरेट्री, क्लासरूम, सीसीटीवी, स्मार्ट क्लासरूम सहित अन्य चीजों की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में वे संतुष्ट नजर आए। ततपश्चात चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में चल रहे कई विकास कार्यों का निरिक्षण किया जिसमे इनडोर स्टेडियम, लाइब्रेरी, गरिमा केंद्र का निरीक्षण किये।

गरिमा केंद्र में श्री शर्मा ने जेएसएलपीएस व सहिया दीदियों की कार्यो की सराहना करते हुए अंधविश्वास व कुप्रथा पर गांव-गांव जाकर जागरूकता लाने की बात कही। तदनोपरात प्रखंड कार्यालय के सभागार में में भारत सरकार के द्वारा संचालित जल जीवन मिशन पर उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी हम प्रत्येक लोगों के घरों को नल जल योजना से जोड़ सके ताकि प्रत्येक घरों को नल से पानी मिले। 1 वर्ष के अंदर शत-प्रतिशत लोगों के घरों तक किस प्रकार नल जल योजना के तहत शुद्ध जल पहुंचा सके। इस पर अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई।

इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए श्री शर्मा ने कहा कि नल जल योजना में मॉनिटरिंग करें साथ ही मटेरियल की गुणवत्ता की भी जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। इधर उनके चैनपुर पहुंचने पर अधिकारियों वह ग्रामीणों ने पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया।

इस दौरान उपायुक्त सुशांत गौरव ने भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश देते हुए, विकास योजनाओं का लाभ गांव-गांव तक पहुंचाने की बात कही विकास योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें और सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें। मौके पर चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी रवि जैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ शिशिर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गौतम कुमार, 20 सूत्री सदस्य सुशील दीपक मिज, जिप सदस्य मेरी लकड़ा, प्रमुख ओलीभा कांता कुजूर, अल्पना कुजूर सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles