19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मिला स्कॉलरशिप

बिरसा भूमि लाइव

रांची : फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के द्वारा एडॉप्शन/स्कॉलरशिप वितरण कार्यक्रम के पहले चरण में बुधवार को ड्रीमलैंड के 10 छात्र एवं छात्रों को चयनित कर स्कॉलरशिप दिया गया। फ्रेंड्स ऑफ विकर सोसाइटी के महासचिव रहे खलील अहमद के बीमारी और मृत्यु की वजह से स्कॉलरशिप वितरण का काम रुका हुआ था। कार्यक्रम में सोसाइटी के संस्थापक सदस्य और महासचिव मरहूम खलील अहमद को ख़राजे अकीदत पेश करते हुए उनके लिए दुआए मग़फ़िरत किया गया। आज पिछले 14 सालों में पहली बार सोसाइटी ने उनके बिना स्कॉलरशिप का वितरण किया जो सोसाइटी के सभी सदस्यों के लिए एक गमगीन लम्हा था।

शिक्षा को सम्मान करते हुए ऐसे छात्रों का चयन किया गया जो आर्थिक रूप से कमज़ोर होने के साथ-साथ पढ़ाई में होनहार और रोजाना स्कूल आने वाले छात्र थे।

आज स्कॉलरशिप के पहले चरण के तहद सभी चयनित छात्रों को एक-एक हज़ार रुपये दिए गए। दस हज़ार रुपये का चेक सोसाइटी के सदस्य मोख्तार गद्दी ने अपने हाथों से स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल के नाम पर दिया गया।

सोसाइटी के सचिव कमर सिद्दीक़ी ने बच्चों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप आपने बच्चों को स्कूल भेजने में कोई लापरवाही न करें उनकी पूरी तालीमी तरबीयत करें। सोसाइटी हमेशा आप के बच्चों के तालीमी तरबीयत के लिए खड़ा रहेगी। इस मौके फ्रेंड्स ऑफ वीकर सोसाइटी के अध्यक्ष तनवीर अहमद, उपाध्यक्ष मो. ज़ाहिद, सचिव कमर सिद्दीकी, सदस्य इम्तियाज़ अहमद और मोख्तार गद्दी शामिल थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles