बिरसा भूमि लाइव
उपायुक्त ने निर्माण कार्यों को अविलंब पूर्ण करने का दिया निर्देश
गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एससीए की राशि से जिले में किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता से कार्य की प्रगति के बारे जानकारी लिया एवं निर्देश दिया कि प्राक्कलन के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्य प्रगति के रिपोर्ट के साथ कार्य का गुणवत्ता फोटोग्राफ अवश्य संलग्न करें।
उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में एससीए मद से किए जाने वाले निर्माण कार्यों का स्वयं जा कर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही डुप्लीकेसी वाले योजनाओं पर विशेष नजर रखने की बात कही।
उपायुक्त ने एससीए की राशि से किये जा रहे भवन जीर्णोद्धार कार्य, पीसीसी पथ निर्माण, पुलिया निर्माण, स्वास्थ्य केंद्र निर्माण, तालाब एवं जलाशय जीर्णोद्धार, आंगनवाड़ी केंद्रों निर्माण, विभिन्न सरकारी भवनों के जीर्णोधार इत्यादि कार्य की समीक्षा कर निर्माण कार्य को अविलम्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने छोटे छोटे कार्यों को अविलंब पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने पूर्ण हुए निर्माण कार्य के बाहर सूचना पट लगाने पर विशेष जोर दिया, सूचना पट में योजना के बारे में संक्षिप्त विवरण लिखने की बात कही। उपायुक्त ने सभी निर्माणाधीन कार्यों एवं पूर्ण हुए कार्यों का एस्टीमेट से मिलान करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।
टाना भगत समुदाय के लिए बनने वाले विशेष निर्माणाधीन कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने उन सभी कार्यों की विवरणी सूची की मांग की।
सदर अस्पताल में बच्चे हुए सभी निर्माण कार्यों को पूर्व पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने एससीए मद से किए जाने वाले विद्यालयों। के कार्यों को 1 माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। इन सभी विद्यालयों का उपयोग परीक्षा सेंटर के रूप में किया जाना है जिस कारण उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर सभी कार्यों को पूर्ण करने की बात कही।
बैठक में मुख्य रूप जिला योजना सह जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।