संजय अखौरी ने लंबित 330 में 298 मामलों का दो माह में कराया सेटलमेंट

बिरसा भूमि लाइव

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के मौजूदा सत्र के कार्यसमिति की दूसरी बैठक प्रांगण बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुई। एनजीटी की रोक हटने के बाद भी बालू उठाव की समस्या और अत्यधिक दर पर बालू की उपलब्धता से होनेवाली कठिनाई पर सदस्यों द्वारा चिंता जताई गई। कहा गया कि 15 अक्टूबर से पूर्व मिलनेवाले बालू की दरों में बेतहाशा वृद्धि हुई है जिस कारण कांट्रैक्टर, श्रमिक और निर्माण उद्योग से जुडे व्यापारियों का कार्य प्रभावित हो रहा है। आग्रह किया गया कि बालू घाटों की नीलामी होने तक खनन विभाग अन्य राज्यों से बालू आयात करने की अनुमति दे तो इस समस्या का समाधान संभव है। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने इस मामले में विभागीय अधिकारियों से वार्ता के लिए आश्वस्त किया।

लॉकडाउन या अन्य कारणों से कोविड महामारी की अवधि के दौरान दुर्घटनाग्रस्त लाभार्थियों के क्लेम सेटलमेंट के ईएसआईसी रांची कार्यालय में लंबित 330 मामलों में से 298 मामलों का निपटारा 2 माह के अंदर करने के सफल प्रयास से चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने अवगत कराया और कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम में चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी के प्रतिनिधित्व से गठित जिलास्तरीय कमिटी के प्रयासों से यह कार्य संभव हो पाया है और लाभार्थियों का क्लेम सेटलमेंट हुआ है। शेष 32 मामलों के जल्द निपटारे का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रोफेशनल टैक्स की नोटिसों के निर्गमन से उत्पन्न कठिनाईयों पर भी चर्चा की गई। सदस्यों ने ट्रेड लाइसेंस की उपयोगिता पर भी सवाल खडे करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए।

सेक्टरवाइज व्यापारियों की समस्या के समाधान के लिए उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा और राहुल साबू द्वारा संयुक्त रूप से वर्तमान सत्र के लिए कुल 52 उप समितियों का गठन भी किया गया। बैठक में कुल 27 आजीवन सदस्यता के प्राप्त आवेदनों को भी स्वीकृति दी गई जिनमें से कुल 11 आवेदन गिरिडीह जिले से ही हैं। गिरिडीह जिले में फेडरेशन के सदस्यों की बढती सदस्यता संख्या पर संतोष जताते हुए चैंबर अध्यक्ष ने अन्य जिलों में भी ऐसे प्रयासों को गति देने की बात कही। चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने फेडरेशन की सदस्यता संख्या में वृद्धि के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयासों को गति देने की बात कही। चैंबर यूथ कनेक्ट की अपनी भावी योजना से अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि यूथ एन्टरप्रिन्योरशीप को बढावा देने के उद्देश्य से हर फैकल्टी के चैंबर से जुडे युवा सदस्यों की टीम तैयार की जायेगी जो व्यापारियों के हित में कार्य करेंगे। चैंबर के इस प्रयास के दूरगामी परिणाम आयेंगे।

बैठक में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. अभिषेक रामाधीन, अनिल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, नवजोत अलंग, प्रवीण लोहिया, राम बांगड, रोहित अग्रवाल, साहित्य पवन, संजय अखौरी, सुनिल केडिया, सुनिल सरावगी, विकास विजयवर्गीय, विमल फोगला, पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया, मनोज नरेडी, पवन शर्मा, सदस्य कुमुद झा, राजेश महतो, योगेंद्र पोद्दार, रितेष कुमार, आनंद कोठारी, देवशरण सिन्हा, बीके वर्मा, मनोज मिश्रा, महेंद्र जैन, श्रवण राजगढिया, अमित किशोर, अविराज अग्रवाल, यश गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles