बिरसा भूमि लाइव
- अपने अधिकारों के लिए जुटेंगे समाज के हज़ारों लोग
रांची : राजनीति में अपनी भागीदारी, शिक्षा एवं विकास के लिए शाह शाह समाज के लोग 16 मार्च को रांची में अपनी हुंकार भरेंगे। सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में ऑल इंडिया शाह साईं कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असीरुद्दीन शाह ने बताया कि आगामी 16 मार्च को रांची के मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारी के लिए कमिटी की गठन कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मो असीरूद्दीन शाह की अध्यक्षता में गठित कमिटी में मौलाना कफील अहमद कैफ़ी हजारीबाग, अंजुम रामगढ़, मो यूनुस अमीन रांची एवं गौस आज़म बोकारो के नाम शामिल हैं। कमेटी झारखण्ड के हर जिले का दौरा करेगी एवं बरादरी के लोगों को संगठित होकर अपनी आवाज़ बुलंद करने एवं सम्मेलन को कामयाब बनाने का आह्वान करेगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद से हमारे समाज के लोगों को आज तक राजनीतिक भागीदारी नहीं मिली। सामाजिक राजनीतिक भागीदारी के लिए हम सम्मेलन के माध्यम से हुंकार भरेंगे। असीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारत के कोने-कोने में फैले हुए एवं बिखरे हुए शाह समाज के लोगों को संगठन संगठित करेगा। आज सरकार की अनदेखी के कारण हमारे समाज के लोग विलुप्त होते जा रहे हैं। न हमें राजनीति में भागीदारी मिल रही है और न समाज के विकास के लिए सरकार विशेष पहल कर रही है। ऐसे में हमें ज़रूरत है कि एकजुट होकर अपने अधिकार के लिए आवाज़ बुलंद करें।