रांची: सेल सुरक्षा संगठन द्वारा 52 वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस – 2023- “हमारा लक्ष्य – शून्य अनिष्टता” के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत इंडियन आयल कारपोरेशन के सहयोग से एक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में घर ,सड़क सुरक्षा एवं एलपीजी के सुरक्षित उपयोग पर सेल एवं मेकॉन के कर्मचारियों की गृहणियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए महिला समाज, श्यामली महिला मिलन की अध्यक्ष महोद्यायें भी मौजूद थीं। महिलाओं को एलपीजी के विभिन्न सुरक्षा पहलुओं, रख – रखाव और गैस की बचत करने पर बहुमूल्य जानकारी भरा प्रस्तुतीकरण किया गया और बाद में एक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।