टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

बिरसा भूमि लाइव

  • बतौर कप्तान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सर्वाधिक जीत दर्ज करने के बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी की

ग्रोस आइलेट : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अग्रणी रन-स्कोरर बन गए हैं, साथ ही उन्होंने इस प्रारूप में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत दर्ज करने के अपने समकक्ष पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

रोहित ने यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे आईसीसी टी-20 विश्व कप के सुपर 8 मुकाबले के दौरान हासिल की। रोहित ने मैच में 41 गेंदों पर 7 चौके और 8 छक्के की बदौलत 92 रनों की तूफानी पारी खेली। 157 मैचों में, अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने 32.03 की औसत और 140.75 की स्ट्राइक रेट से 4,165 रन बनाए हैं। बाबर 123 मैचों में 41.03 की औसत से 4,145 रन बनाकर दूसरे स्थान पर खिसक गए। जबकि कोहली 123 मैचों में 48.84 की औसत से 4,103 रन बनाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए। इसके अलावा इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराने के बाद रोहित ने बतौर कप्तान अपनी 48वीं टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत हासिल की। बाबर ने भी 85 मैचों में टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में पाकिस्तान के कप्तान के रूप में 48 जीत दर्ज की है।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। विराट कोहली (00) के जल्दी आउट होने के बाद रोहित शर्मा ( 41 गेंद, 92 रन, 7 चौके, 8 छक्के) ने तूफानी पारी खेली, उन्हें सूर्य कुमार यादव (16 गेंद 31 रन, 3 चौके, 2 छक्के), शिवम दुबे (22 गेंद, 28 रन, 2 चौके 1 छक्का) और हार्दिक पांड्या (17 गेंद 27 रन 1 चौका, 2 छक्का) का अच्छा साथ मिला औऱ भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 205 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर (6) का विकेट जल्दी खो दिया, लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड (43 गेंद 76 रन, 9 चौके 4 छक्के), मिचेल मार्श (28 गेंद, 37 रन 3 चौके, 2 छक्के) और ग्लेन मैक्सवेल (12 गेंद 20 रन 2 चौके, 1 छक्का) ने एक समय भारत की मुश्किलें बढ़ा दी थीं, लेकिन कुलदीप यादव (4 ओवर 24 रन 2 विकेट) और अर्शदीप सिंह (4 ओवर 37 रन 3 विकेट) ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच को भारत के पक्ष में कर दिया। जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने भी 1-1 विकेट लेकर भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 181 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच हार गई।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles