23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

शिक्षा विभाग अंतर्गत चल रहे क्रियात्मक योजनाओं की हुई समीक्षा

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: सोमवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के संचालन, मध्याह्न भोजन एवं पढ़े हम बड़े हम अंतर्गत फाउंडेशन लर्निंग के तहत समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त ने कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में हुए खर्चों की भी उपायुक्त ने समीक्षा की। उपायुक्त ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु सप्ताहित रूप से स्कूल मैनेजमेंट कमिटी की बैठक प्रखंड स्तरीय करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी शिक्षकों को भी आवश्यक प्रशिक्षण देने की बात कही।

उपायुक्त ने कहा जो बच्चे अनाथ है या जिनके एक परिजन है वैसे बच्चों को प्राथमिकता देते हुए उनका एडमिशन करवाएं। सड़क दुर्घटनाओं से जिनकी मृत्यु हुई है उन्हे चिन्हित करते हुए यदि उनकी बेटी है तो उसका विद्यालय में एडमिशन करवाएं। विद्यालय में आवश्यक वस्तुओं जैसे डेस्क बेंच, खिड़कियों में जाली लगाने आदि की खरीद करने की बात कही।

उपायुक्त ने कड़ा आदेश देते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में पौष्टिक युक्त खाद्य पदार्थ दिए जाए। विद्यालयों में मेनू कार्ड की पेंटिंग करवाएं एवं उसके अनुसार भोजन बनाने की बात कही। उपायुक्त ने साप्ताहिक रूप से बच्चों को रागी के लड्डू खिलाने का निर्देश दिया । प्रति दिन खाने में मूंगे के पत्ते को भी शामिल करने की बात कही। मध्याह्न भोजन की समीक्षा करते हुए उन्होंने शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में हो उसपर ध्यान देने का निर्देश दिया ताकि बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जा सके। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भोजन में भी सुधार करने का निर्देश दिया गया।

पढ़े हम बढ़े हम अंतर्गत चल रहे फाउंडेशन लिट्रेसी न्यूमिरेसी के तहत समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने खराब परफॉर्मेंस को देखते हुए नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष तक अच्छे रिजल्ट के लिए संबंधित संस्था और मेहनत करें एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। इसके साथ ही कामडारा में भी इस योजना के तहत कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की फाउंडेशन लर्निंग हेतु अभियान चलाते हुए कार्य करने का निर्देश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सिविल सर्जन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles