19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

उपायुक्त की अध्यक्षता में टेलीकॉम तथा मोबाइल टावर से संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में टेलीकॉम सदस्यों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें टेलीकॉम तथा मोबाइल टावर से संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

जिले में 159 पंचायत तथा 12 ब्लॉक में 3 जगहों पर डीवाईस चोरी हो गया है। तथा 3 जगहों पर बिजली कनेक्सन नहीं किया गया है। बाकी सभी जगह पर बिजली कनेक्सन कर दिया गया है। साथ ही जारी ब्लॉक में 66 एमबीपीएस नेट का स्पीड मिला है।

जिले में 66 बीएसएनएल के टावर लगाने हेतु जमीन को चिन्हित कर लिया गया है। जिसपर उपायुक्त ने लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। एलडबल्यूई क्षेत्र अंतर्गत 9 मोबाइल टावर अधिष्ठापन के तहत 4 टावर अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 5 टावर अधिष्ठापन पर कार्य जारी है। जिसे जल्द ही पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

सभी 159 पंचायतों में भारत नेट संचालित है। साथ ही भारत नेट को रिचार्ज करते हुए सभी पंचायत भवनों में डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त के द्वारा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के लिए कैंप अभियान चलाकर यूडीआईडी कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, डीपीओ यूआईडी, ईडीएम गुमला, एसडीई बीएसएनएल के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles