23.1 C
Ranchi
Saturday, March 25, 2023

उपायुक्त ने कैदियों के लिए पुस्कतकालय और ओपन जिम के निर्माण का दिया निर्देश

बिरसा भूमि लाइव

गुमला: कारा प्रबंधन से संबंधित समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी कैदियों के हित के लिए कई निर्देश दिये जैसे कि लाइब्रेरी में पुस्तकें उपलब्ध कराने, ओपन जिम का निर्माण, उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच एवं आवश्यक उपचार आदि। उपायुक्त ने कारागृह में लगे सीसीटीवी कैमरे में नियमित आस पास होने गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। सभी कैदियों को योग आदि करवाते रहने की बात कही। कारागृह अंतर्गत नए बने शौचालय का उद्घाटन कारागृह के कैदियों के हाथों करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने अनावश्यक पेड़ों की नियमानुसार छटनी करवाने की बात कही। साथ ही उपायुक्त ने कारागृह के अंदर नगर परिषद के द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई करवाने की बात कही।

कारागृह के अंदर 12000 लीटर की टंकी का निर्माण करवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कारागृह में कैदियों के लिए प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु किताबे उपलब्ध कराने की बात कही।

बालू एवं पत्थर की बिक्री करने वालों पर कड़ी नजर रखे: खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अवैध रूप से बालू एवं पत्थर की बिक्री करने वालों पर कड़ी नजर रखते हुए उनपर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। उन्होंने वैध विक्रेताओं की सूची की मांग करते हुये उनकी अनुज्ञाप्तियों को जांच करने हेतु संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। जिन चौक चौराहों पर अधिक अवैध माइनिंग की शंका है वैसे स्थानों को चिन्हित करते हुए जांच बढ़ाने की बात कही।इसके अलावा जंगल से अवैध लकड़ियों की तस्करी पर भी कड़ी नजर रखने की बात कही।

इसके अलावा पॉल्यूशन कंट्रोल से पॉल्यूशन जांच नियमित रूप से करने की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी गुमला, कारागृह अधीक्षक, के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles