बिरसा भूमि लाइव
गुमला : उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर परिषद अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने बिंदुवार सभी विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई करवाने की बात कही उन्होंने कूड़े फेंकने वाले स्थानों पर विशेष फोकस करते हुए वहां भी नियमित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बस स्टैंड के निकट बने यात्री गेस्ट हाउस का शुभारंभ अविलंब कराने का निर्देश दिया। भट्ठी तालाब में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने वहां के सभी कार्यों को प्रारंभ करते हुए जल्द से जल्द उसे पूर्ण करने को कहा। इसी के साथ शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक को व्यवस्थित रूप देने के उद्देश्य से पार्किंग व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने बाजार टांड़ एवं बाजार समिति का डीपीआर करवाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बंद बड़े जल मीनारों को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बचे हुए दुकानों का भी सैराती दर को निर्धारित करते हुए दुकानों का एलॉटमेंट करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रशासक नगर परिषद, सिटी मैनेजर सहित नगर परिषद के अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहें।