बिरसा भूमि लाइव
गुमला: गुरुवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग अंर्तगत किए गए कार्यों की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त सभाकक्ष में किया गया। बैठक में मुख्य रूप से सभी सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के विषय में चर्चा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित जिला शिक्षा अधीक्षक ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक जिले के सरकारी विद्यालय के लगभग 1 लाख बच्चों के बीच यूनिफॉर्म की राशि का वितरण उनके बैंक अकाउंट में किया जा चुका है, करीब 12000 बच्चों के बैंक अकाउंट न होने के कारण यूनिफॉर्म की राशि का वितरण नहीं हो पा रहा है। उपायुक्त ने जिन बच्चों का बैंक ऐसी t नही है उनके माता पिता के बैंक अकाउंट का पता करते हुए अविलंब राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को राशि का भुगतान किया जा चुका है उन्हे यूनिफॉर्म पहन कर स्कूल आना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने सभी विद्यालयों खास कर सड़क किनारे बने विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया। विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति पंजी का भी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण करने को कहा । उपायुक्त ने कक्षा 1 और 2 के बच्चों के यूनिफॉर्म को सैंपल यूनिफॉर्म से मिलान करते हुए गुणवत्ता की जांच करने की बात कही।
फाउंडेशन लर्निंग के संबंध में उपायुक्त ने जिले के 2000 शिक्षकों को उक्त के संबंध में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया। साथ ही जो बच्चे कक्षा 1 में एडमिशन ले रहें हैं उन पर विशेष फोकस करने की बात कही, ताकि शुरुआत में ही उनके बुनियादी पढ़ाई में सुधार किया जा सके।
निजी विद्यालयों के रजिस्ट्रेशन हेतु मान्यता प्राप्त करने हेतु आवेदन प्राप्त हुए थे जिसपर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने विद्यालय के निरीक्षण के पश्चात बैठक करते हुए प्रस्ताव को स्वीकृति देने की बात कही।
इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालयों की मरम्मती कराने, शिक्षकों की सैलरी, विद्यालयों में शिक्षकों के लिए स्पेशल टीचिंग मेटेरियल उपलब्ध कराने, विद्यालयों के बिजली का बिल का भुगतान करने, बच्चों का मेडिकल जांच करने हेतु शिविर का अयोजन करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई विषयों पर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला शिक्षा अधीक्षक सहित शिक्षा विभाग के अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे।