बिरसा भूमि लाइव
गुमला : बुधवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सलाहकार समिति PC & PNDT एवं अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षात्मक बैठक का आहूत की गई। उपायुक्त ने बिंदुवार सभी विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निदेेश दिए।
PC & PNDT के तहत उपायुक्त ने जिले भर में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालन व्यवस्था की जानकारी ली, जिसपर सिविल सर्जन गुमला राजू कच्छप ने बताया कि जिले में वर्तमान में 4 अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है, एवं सिसई में एक नए अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालन हेतु समिति द्वारा स्वीकृति दी गई है। इस दौरान उपायुक्त ने उक्त विषय के संबंध में अन्य बिंदुओं पर भी विमर्श करते हुए आवश्यक निदेश दिए।
अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सर्व प्रथम जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रखे चिकित्सा हेतु उपयोगी ऐसे मशीन जिसका उपयोग कर्मी के अभाव से नहीं किया जा रहा है, उसकी सूची की मांग करते हुए मशीन संचालन हेतु कर्मियों की नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही मशीनों के संचालन हेतु संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराने की बात कही।
वहीं जिले भर में एंबुलेंस की समस्या को देखते हुए नए एंबुलेंस की व्यवस्था करने , पुराने सभी एंबुलेंस की आवश्यकता अनुसार मरम्मती कराने तथा आउट सोर्सिंग के माध्यम से एंबुलेंस चलाने हेतु ड्राइवर्स की नियुक्ति करने हेतु निर्देशित किया। जिले भर में एएनएम की नियुक्ति के विषय में भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने वैसे स्वास्थ्य केंद्रों की सूची की मांग की जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं हुए है जिसके उपरांत उस पर आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे।
आयुष्मान कार्ड से संबंधित उपायुक्त ने पीवीटीजी एवं टाना भगत समुदायों का प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया जिसके लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने की बात कही। इसके अलावा उपायुक्त ने अन्य कई बिंदुओं पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से सिविल सर्जन, एसीएमओ, सदर अस्पताल उपाधीक्षक सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य संबंधित डॉक्टर्स , अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।