26.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

खेल एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक संपन्न

बिरसा भूमि लाइव

  • बैठक में खेल को बढ़ावा देने के संबंध में उपायुक्त द्वारा दिए गए कई आवश्यक निर्देश
  • जिले में हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबाल, ओपन जिम आदि के लिए तैयार किए जा रहे हैं खेल मैदान
  • विभिन्न खेल के खिलाड़ियों के लिए बनाएं जाएंगे छात्रावास

गुमला: बुधवार को उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में खेल एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने के संबंध में समीक्षात्मक बैठक का आयोजन उपायुक्त कार्यालय कक्ष में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीओ सदर एवं नज़ारत उपसमाहर्ता उपस्थित थे।

खेल नगरी गुमला जिले में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार से खेल के लिए कमियों का सामना न करना पड़े उसके लिए उपायुक्त द्वारा कई निर्देश दिए गए।बैडमिंटन के खिलाड़ियों के लिए जिला एवं अनुमंडल स्तरीय इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है उपायुक्त ने सभी स्टेडियम में नियमित रूप से विद्यालय के बच्चों के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने गुमला स्थित इंडोर में अंडर 14 का जिला स्तरीय टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्देश दिया जिसमें जिले के सभी प्रखंडों के बच्चे भाग लेंगे। विजेता बनने वाले 6 खिलाड़ियों को छात्रावास में रखकर ट्रेनिंग करने का मौका मिलेगा । इसके साथ ही उन खिलाड़ियों को नेशनल लेवल के खेल में भाग लेने हेतु भी तैयार किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जिले के स्पोर्ट्स बैंक का उपयोग करते हुए खेल इन प्रतियोगिताओं को सफल बनाएं। उपायुक्त ने कहा कि इंडोर स्टेडियम में लगातार प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए इसके साथ ही दिन भर के खाली समय में बच्चों को बैडमिंटन की ट्रेनिंग दी जाए।

क्रिकेट के क्षेत्र में बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय क्रिकेट पिच एवं 3 प्रैक्टिस पिच तैयार किए जा रहें है।उपायुक्त ने जल्द ही खेल मैदान को तैयार करते हुए वहां भी एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि खेल बैंक में क्रिकेट से संबंधित सभी खेल सामग्री उपलब्ध है उन सभी सामानों का सदुपयोग करते हुए खिलाड़ियों की सहायता करने की बात कही।क्रिकेट ग्राउंड में में नियमों के अनुसार सभी खिलाड़ियों व कोच को नियमित समय अंतराल में ट्रेनिंग करवाने हेतु अनुमति प्रदान की जाएगी। खेल मैदान में किसी एक के द्वारा अधिपथ्य न जमाई जाए उसके लिए एसडीओ एवं संबंधित पदाधिकारीको एक बेहतर नियमावली तैयार करने का निर्देश दिया।ग्राउंड में सभी प्रकार के बच्चों को खेलने का मौका मिले इसका भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया।

उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी विद्यालय जिनके अभी हाल फिलहाल में बाउंड्री लाइन का निर्माण किया गया है , उन सभी विद्यालयों में बाउंड्री लाइन के निर्माण उपरांत मैदानों का स्वतः निर्माण हुआ है। उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता को पत्र के माध्यम से निर्देशित किया कि वैसे सभी मैदान जिसका सामान्य क्षेत्रफल 70*90 है वैसे सभी मैदानों को फुटबॉल व हॉकी के खेल मैदान के लिए परिवर्तित करने हेतु प्रस्ताव की मांग की। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय परिसर के सभी मैदानों का उपयोग करते हुए उसे विभिन्न खेल के लिए मैदान के रूप में तैयार किया जा सकता है।जिसे मिनी ग्राउंड के रूप में उपयोग किया जा सकता है।वहीं छोटे मैदानों को बॉलीबाल एवं अन्य खेल के लिए तैयार किया जा सकता है।

उपायुक्त ने सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में 2 स्थानों का चयन करते हुए ओपन जिम निर्माण करने हेतु प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया।

चैनपुर में बने इंडोर स्टेडियम में संचालित समिति का गठन करने, बैठक की नियमावली तैयार करने एवं आवश्यक खर्चों रिपोर्ट सहित स्पोर्ट्स बैंक निर्माण करने हेतु प्रस्ताव समर्पित कर्ण का निर्देश दिया।।सभी इंडोर स्टेडियम में पानी एवं धूल ना जाए इसके लिए एक कड़ी नियमावली बनाने की बात कही।

इसके अलावा विभिन्न खेल जैसे बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल आदि खेल के खिलाड़ियों के लिए अलग अलग छात्रावास निर्माण करने हेतु प्रस्ता तैयार करते हुए राज्य में भेजने का निर्देश दिया। साथी ही उपायुक्त ने कहा कि पूर्व में भी भेजे गए सभी प्रस्तावों को जिला खेल पदाधिकारी द्वारा फॉलोअप करते रहने का निर्देश दिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles