बिरसा भूमि लाइव
- झारखंड में वित्तीय साक्षरता सप्ताह की शुरुआत
रांची: भारतीय रिज़र्व बैंक वर्ष 2016 से प्रत्येक वर्ष किसी विषय विशेष पर पूरे देश भर में वित्तीय शिक्षण संदेशों के प्रसार के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह मनाता आ रहा है। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2023 का थीम “सही वित्तीय बर्ताव करे आपका बचाव’ विषय है, जिसे 13-17 फरवरी 2023 के बीच मनाया जाएगा। इस वर्ष वित्तीय साक्षरता सप्ताह के दो संदेश सक्रिय बचत, आयोजना और बजट निर्माण (ख) डिजिटल वित्तीय सेवाओं का विवेकपूर्ण उपयोग है।
होटल रेडिशन में झारखंड में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का विधिवत उद्घाटन भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी) संजीव सिन्हा ने किया।
मौके और उन्होंने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के संदेशों पर प्रकाश डालते हुए आम जनता के हितार्थ इसके महत्व का वर्णन किया। इस सप्ताह के दौरान राज्य में कार्यरत सभी वित्तीय साक्षरता सलाहकारों द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चों के बीच वित्तीय साक्षरता और जागरूकता के प्रचार हेतु भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची द्वारा स्कूली बच्चों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर सीएफएल परियोजना- फेज दो के अंतर्गत राज्य में नए 44 सीएफएलएस का उद्घाटन किया गया। इसके तहत झारखंड राज्य में कुल 88 सीएफएलएस परिचालित हो गए हैं जो कि राज्य के सभी (264) ब्लॉकों में वित्तीय साक्षरता का प्रचार और प्रसार करेंगे।
इस मौके पर उप महाप्रबंधक, नाबार्ड, बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नैशनल बैंक के राज्य प्रमुख और झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष उपस्थित थे।