बिरसा भूमि लाइव
- रेल मंत्री से मिले राज्यसभा सांसद समीर उरांव
रांची: सांसद (राज्यसभा) समीर उरांव ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। सांसद श्री उरांव ने इस बजट में झारखण्ड को दिये गये सौगातों के लिए रेल मंत्री का आभार जताया। साथ ही झारखण्ड में यात्री सुविधाओं के विस्तार चर्चा की। मुलाकात के दौरान श्री उरांव ने झारखण्ड संपर्कक्रांति एक्सप्रेस का विस्तार जयपुर तक करने का आग्रह किया। यह बताया कि दादरी से रेवाडी सेक्शन तक डेडिकेटेड कॉरिडोर का ट्रॉयल आरंभ होने से अब दिल्ली से रेवाडी सेक्शन में यात्री गाडियों के परिचालन के लिए अधिक जगह की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और इससे इस ट्रेन के विस्तार में इस सेक्शन में कोई बाधा भी नहीं होगी।
यात्रियों की सुविधा के लिए श्री उरांव ने रांची से लखनउ तक नई ट्रेन के परिचालन पर भी मंत्री से चर्चा की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने श्री उरांव द्वारा सुझाये गये सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।
उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि अरूण जोशी ने देते हुए झारखण्ड में रेल सुविधा के विस्तार की दिशा में किये जा रहे प्रयासों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और माननीय सांसद (राज्यसभा) समीर उरांव के प्रति आभार जताया।