बिरसा भूमि लाइव
गुमला : राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर आज सोमवार को भारत बंद का आवाहन किया गया है जिसमें गुमला में आंशिक असर देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह का समय है जिस दौरान राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के सदस्य सड़क पर उतर गुमला के सिसई रोड में प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं वाहनों के परिचालन को बाधित कर दिया है जिसमें लोगों को परेशानी भी हो रही है। वहीं इस संदर्भ में जिला सचिव संजय उरांव ने बताया है की राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद् (सामाजिक) संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एच एन रेकवाल के द्वारा आदिवासियों पर हो रहे अन्याय अत्याचार एवं संसद में बनाये जा रहे।
कानून के विरोध में कॉमन सिविल कोड (समान नागरिकता संहिता) कानून लागू करने के विरोध में, मणिपुर में हुए हिंसा एवं महिलाओं पर हुए जघन्य अपराध के विरोध में, नेशनल कोरिडोर एवं भारत माला परियोज के नाम पर 4 लाइन, 6 लाइन, 8 लाइन, 10 लाइन बनाकर दोनों किनारों में नए-नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण कर आदिवासियों को विस्थापित कर इवीं 6वीं अनुसूचित क्षेत्रों को खत्म करने के विरोध में इसके साथ-साथ 22 ज्वलंत समस्याओं को लेकर आज भारत बंद का आवाहन किया गया है। समस्त आदिवासी मूलनिवासी से आग्रह है कि भारत बंद को स बनानें में सहयोग की अपील की है। भारत बंद में जितने भी आवश्यक सेवा हैं उनको बंद से बाहर रखा गया हैं।