बिरसा भूमि लाइव
- उपायुक्त, रांची राहुल कुमार सिन्हा ने किया टीम का गठन
- सात रेपिड रिस्पांस टीम एक्शन प्लान के तहत करेंगी कार्य
- एपिसेंटर से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित होगा सर्वेक्षण
रांची: जेल मोड़ स्थित पुराना अतिथि गृह रांची नगर निगम वार्ड-19 में बर्ड फ्लू से कुक्कुट्टों की मृत्यु की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन द्वारा एक्शन प्लान के तहत रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। उपायुक्त सह-जिला-दंडाधिकारी, रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर सात रेपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक टीम में पशु चिकित्सा पदाधिकारी सहित 4 सदस्य हैं।
एक्शन प्लान के तहत रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा जेल मोड़ रांची नगर निगम वार्ड नंबर-19 के शेष बचे कुक्कुटों की कलिंग, वैज्ञानिक विधि से निस्तारण एवं इसके बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग एंड डिसइन्फेक्शन का कार्य किया जाना है।
रेपिड रिस्पांस टीम एक्शन प्लान के आलोक में एपिसेंटर से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण कार्य करेगी ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों की कलिंग हेतु शीघ्र निर्णय लिया जा सके। साथ ही टीम द्वारा एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में Avian Influenza की सघन निगरानी का कार्य भी किया जाएगा।
इन क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य करेगी टीम
1. जेल मोड, नगड़ाटोली, वर्धमान कंपाउंड, लालपुर, प्लाजा चौक, लोहराकोचा।
2. जेल मोड़ से अपर बाजार करमटोली, लोअर करमटोली एवं करमटोली चौक तक।
3. जेल मोड़ से कचहरी चौक, राजभवन, रातू रोड चौक, मुख्यमंत्री आवास, मोरहाबादी।
4. जेल मोड़ से कचहरी रोड, चडरी, फिरायालाल, वार्ड नंबर 19 जेल मोड के 1 किलोमीटर की परिधि में।
संक्रमित क्षेत्र के 01 किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट/कुक्कुट उत्पाद, अण्डा की खरीद-बिक्री एवं परिवहन पर रोक : जेल मोड के बगल स्थित पुराना अतिथि गृह (संक्रमित क्षेत्र) रांची नगर निगम वार्ड नं०-19 में मृत कुक्कुट में जांच के उपरान्त ICAR NIHSAD Bhopal के द्वारा H5N1 Avian Influenza की पृष्टि हुई है। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा एहतियात के तौर पर जेल मोड़ (संक्रमित क्षेत्र) से एक किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा/मृत कुक्कुटों/कुक्कुट उत्पाद एवं अण्डा का खरीद-बिक्री पर रोक लगाई गई है। साथ ही इनके परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक रहेगा।