बिरसा भूमि लाइव
- धूमधाम से मनेगा श्री श्याम मित्र मंडल का 51वां स्थपना दिवस
रांची: श्री श्याम मित्र मंडल का 51वां स्थापना दिवस सह रंग रंगीलो पांच दिवसीय श्री श्याम अमृत महोत्सव की शुरुआत मंगलवार से होगी। सभी आयोजन हरमु रोड़ के श्री श्याम मंदिर में होंगे। पांच दिवसीय महोत्सव की तैयारी जोर शोर से चल रहीं है। मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी व संयोजक गौरव अग्रवाल मोनू की अगुवाई में सभी कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री श्याम मंदिर में कार्यकर्ताओ की बैठके प्रतिदिन हो रहीं है।
मंडल के महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे श्री गणेश पूजन, महायज्ञ (हवन) ध्वज स्थापना का अनुष्ठान का आयोजन होगा। यजमान श्रेष्ठ हनुमान शरण सिंघानिया के सुपुत्र राजेश, सारिका व हर्ष सिंघानिया अपने परिवार के साथ श्री गणेश पूजन अनुष्ठान विधिवत करवायेंगे। दोपहर तीन बजे से 39वां श्री सुंदरकांड – श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ का आयोजन होगा।
धनबाद के प्रसिद्ध पाठ वाचक पंकज मोदी व पंकज सांवरिया अपने सहयोगियों के साथ भक्तजनों से पाठ करवाएंगे । लगभग 400 से ज्यादा भक्त श्री श्याम मंदिर में एक साथ बैठ कर पाठ करेंगे। कोकर निवासी उर्मिला जैन, अजय जैन अपने परिवार के साथ बजरंगबली की अखण्ड पावन ज्योति प्रज्जवलित करके केशरिया बुंदियां, भुजिया, पेड़ा, चना, गुड़, फल का प्रसाद अर्पित करेंगे। प्रथम दिवस के कार्यक्रम के लिए अनिल नारनौली व संजय सराफ को संयोजक मनोनीत किया गया है।
751 ध्वजा शोभायात्रा एक मार्च को : श्री श्याम मित्र मंडल के पांच दिवसीय महोत्सव के दुसरे दिन बुधवार एक मार्च को 751 ध्वजा ( निशान ) की शोभायात्रा हरमु रोड़ के मारवाड़ी भवन से दोपहर एक बजे प्रारम्भ होगी। यह शोभायात्रा दोपहर एक बजे मारवाड़ी भवन से प्रारम्भ होकर रातु रोड़, किशोरी यादव चौक, महाबीर चौक, गाँधी चौक, शहीद चौक, कोतवाली रोड़, जेजे रोड, डॉ राममनोहर लोहिया चौक, कार्टसराय रोड़ होते हुए हरमु रोड़ के श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी l 751 भक्तों को श्री श्याम ध्वजा का कार्ड वितरित कर दिया गया है। श्री श्याम बाबा को ध्वजा अर्पित करने वाले भक्त अपनी -अपनी मनोकामनाएं पवित्र ध्वजा से निवेदित करते है।
मंडल के कार्यकर्ता श्रवण ढाढ़निया, प्रदीप राजगड़िया, राजीव रंजन मित्तल, अजय मारु, श्याम सुन्दर शर्मा, पंकज गाड़ोदिया, अमित सरावगी, विकास मोदी, स्नेह पोद्दार, रतन शर्मा, आशीष डालमिया, अनुज मोदी, रौशन खेमका, दिनेश अग्रवाल, अरविन्द सोमानी, आनन्द मालपानी, रौनक पोद्दार, किशन शर्मा, विशाल पोद्दार, आशुतोष खैतान, कौशल मालपानी, प्रकाश सरावगी, निखिल नारनौली, सुरेन्द्र तोशनीवाल, मनोज खेतावत, स्नेहा पोद्दार, रमा सरावगी, वेद भूषण जैन, श्याम सुन्दर जोशी सहित अन्य कार्यकर्ता महोत्सव की तैयारी में दिन रात लगे हुए है।