बिरसा भूमि लाइव
रांची : रांची पुलिस की अनुशंसा पर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आठ अपराधियों को जिला बदर किया है। साथ ही तीन अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है।
आठ जिला बदर अपराधियों में महमूद आलम, मन्नु कुरैशी उर्फ शमशेर कुरैशी, संदीप बागे, तुलसी पाहन, सरफराज उर्फ भोलू, परवेज आलम, अली हुसैन और बुतरू उरांव शामिल हैं। साथ ही तीन अपराधियों सैयद सरताज शाह, हार्शित राज उर्फ जीत सिंह राजपूत और मौसीम अंसारी को थाना में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है।