झारखंड की राजधानी राँची में शनिवार शाम एक यात्री बस में अचानक आग लगने से करीब 45 यात्रियों की जान बच गई। जानकारी के अनुसार बस मांडर-बाज़ारतांड़ के पास चल रही थी, जब पीछे के हिस्से से धुआँ उठता देखकर एक बाइक सवार राहगीर ने तुरंत ड्राइवर को आग लगने की सूचना दी। बस रोकते ही उसमें अचानक आग भड़क उठी।
घटना के समय यात्री आपाधापी में बस से उतरने लगे, इस दौरान कुछ को हल्की चोटें आईं। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पहुँचकर पानी और बालू से आग बुझाने में मदद की। थाना प्रभारी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुँचे और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
बस के चालक और खलासी का कहना है कि बैटरी के शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी। बस की बैटरी के ऊपर बने बॉक्स में यात्रियों का सामान रखा हुआ था, जिसमें टायर रिसोलिंग का सामान भी था — यदि आग वहाँ पहुँच जाती तो परिणाम बेहद गंभीर हो सकते थे।
यह घटना एक बड़े हादसे से टल गई है, और इस मामले में आगे जांच जारी है कि बस में अग्निसुरक्षा की व्यवस्था कितनी प्रभावी थी और दुर्घटना से बचने के लिए समय पर सूचना देकर किस तरह बड़ी विपत्ति टली।


