रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा को लेकर 25 आइपीएस समेत 5500 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

बिरसा भूमि लाइव

रांची : प्रधानमंत्री के झारखंड में दो दिवसीय दौरे को लेकर सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये गए है। पीएम के कार्यक्रम को देखते। हुए रांची और खूंटी में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गये हैं। रांची में एडीजी, 10 आइपीएस, 25 डीएसपी, 55 इंस्पेक्टर दारोगा सहित करीब 3000 पुलिसकर्मियों की पीएम के रूट पर तैनाती की जायेगी। इसी तरह पीएम के खूंटी व उलिहातू दौरे पर 8 एसपी, डीआइजी, आइजी, एडीजी सहित 2500 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। इन सबके अलावा पूरे रास्ते में सीसीटीवी भी लगाये गये हैं। वहीं, पीएम के प्रस्तावित रूट में सड़क के दोनों किनारे वाहनों के अवैध पार्किंग पर रोक रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 8 बजे नई दिल्ली से अपने विशेष विमान से रांची पहुंचेंगे। यहां भाजपा के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए राजभवन पहुंचेंगे और यहां रात्रि विश्राम करेंगे। 15 नवम्बर की सुबह प्रधानमंत्री बिरसा चौक पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और फिर यहां से एयरपोर्ट के लिए निकल जाएंगे। एयरपोर्ट से अपने विशेष हेलीकॉप्टर से प्रधानमंत्री खूंटी के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, एडीजी अभियान, आईजी अभियान सहित आला अधिकारी लगातार सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। रांची एयरपोर्ट से राज भवन तक प्रधानमंत्री के रोड शो को देखते हुए सभी ऊंची इमारतों पर पुलिस के स्नाइपर तैनात किए गए हैं।

तीन लेयर में होगी राजभवन की सुरक्षा, रूट की सभी दुकानें रहेंगी बंद

प्रधानमंत्री के राजभवन में विश्राम करने का कार्यक्रम निर्धारित है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजभवन और उसके आस-पास में काफी संख्या में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। राजभवन के बाहर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। बाहरी लेयर में डीएसपी रैंक के पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। इसके बाद दूसरे लेयर में रैप और तीसरे लेयर में क्यूआरटी टीम मुस्तैद रहेगी। रूट में पड़ने वाले सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा एसपीजी आखिरी लेयर की सुरक्षा संभालेगी।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles