30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

पीआईबी, केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची का त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला आयोजित

बिरसा भूमि लाइव

सूचना प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत सभी विभाग के कर्मियों ने इसमें हिस्सा लिया

रांची: सूचना प्रसारण मंत्रालय के रांची स्थित विभागों पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो, रांची द्वारा शुक्रवार को संयुक्त रूप से त्रैमासिक हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की अध्यक्षता पीआईबी- सीबीसी, रांची के अपर महानिदेशक अखिल कुमार मिश्रा ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राजभाषा है, झारखंड एक ‘क’ क्षेत्र राज्य है, अतः मंत्रालय अपने कार्यालयों में इस मीटिंग का ससमय आयोजन कर सभी कर्मी को हिंदी में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहन देने का कार्य करता हैं।

झारखंड के पूर्व सूचना आयुक्त एवं वरिष्ठ पत्रकार बैजनाथ मिश्र ने बताया कि हिंदी में काम को आसान तरीके से किया जा सकता है । उन्होंने हिंदी के सरल शब्दों का उपयोग करने एवं सरकारी कामकाज में अधिक से अधिक शुद्ध रूप से लिखने की बात कही। उन्होंने जोर दिया कि हिंदी आम जनों की भाषा है, यह व्यापार की भी हमारे देश में मुख्य भाषा है। अतः हिंदी भाषियों को खासतौर पर गर्व से अपनी मातृभाषा में कार्य करना चाहिए।

वरिष्ठ पत्रकार विनय कुमार ने हिंदी के आज के तकनीकी युग में विकास पर बात रखते हुए कहा कि वॉइस टाइपिंग, यूनिकोड, गूगल, इत्यादि जैसे तकनीको ने हिंदी में काम करने की क्षमता को बढ़ाया है। हिंदी में काम करना अब काफी आसान है । हम चाहे तो कभी भी कहीं से अपने मोबाइल के जरिए हिंदी में अपनी रिपोर्ट या ईमेल लिख सकते हैं। कार्यशाला में ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ डिवीजन रांची के संयुक्त निदेशक अब्दुल हामिद ने भी अपनी बात रखी।

इस कार्यशाला के आयोजन में केंद्रीय संचार ब्यूरो रांची के कार्यालय प्रमुख शाहिद रहमान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी महविश रहमान ने इस कार्यशाला का संचालन किया, जबकि क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव पुष्कर ने विषय प्रवेश कराया और राजभाषा के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं पीआईबी रांची के कार्यालय प्रमुख ओंकार नाथ पांडेय ने स्वागत भाषण दिया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles