बिरसा भूमि लाइव
चंडीगढ़ : पंजाब में नशा विरोधी मुहिम चलाकर सुर्खियों में आए खडूर साहिब लोकसभा हलके से खालिस्तान समर्थक सांसद अमृतपाल सिंह के भाई को पंजाब पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम हरप्रीत सिंह है। पुलिस ने हरप्रीत सिंह के पास से पांच ग्राम आइस बरामद की है। बरामद ड्रग मेथैम्फेटामाइन बताई जा रही है। पुलिस द्वारा करवाई गई मेडिकल जांच में आरोपित के खुद नशे में होने की पुष्टि हो गई है।
जालंधर देहात के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित हरप्रीत को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल वह हमारे लिए एक आरोपित है, क्योंकि उन्होंने अपराध किया है। फिल्लौर पुलिस ने उसे रूटीन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने कहा कि केस में एनडीपीएस एक्ट 22-27 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। अब केस में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 की जोड़ दी है। अब पुलिस इस केस में उक्त आरोपित को भी नामजद करेगी, जिससे आरोपित यह मादक पदार्थ लेकर आया है। इस मामले में पुलिस ने हैबोवाल निवासी संदीप को भी नामजद कर दिया है।
उधर, अमृतपाल के पिता तरसेम सिंह ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि हरप्रीत दोपहर 12 बजे गया था। उसके बाद हमने फोन किया तो फोन बंद आ रहा था। उसे शुक्रवार को मोगा में होने वाले मार्च में भाग लेना था। इस बीच एसएसपी अंकुर गुप्ता ने कहा कि पुलिस कई पहलुओं को आधार बनाकर मामले की जांच कर रही है।