उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण दिवस का किया गया आयोजन

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : उप विकास आयुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में मंगलवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक आवेदकों ने अपना आवेदन समर्पित कर अपने समस्याओं से अवगत कराया। उप विकास आयुक्त ने एक एक कर सभी आवेदकों से मुलाकात करते हुए आवेदकों के समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु संबंधित अधिकारी / विभाग को आवेदन को अग्रसारित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डुमरी निवासी सतीश लकड़ा ने अपने आवेदन को समर्पित करते हुए कहा कि उनके पिता द्वारा डुमरी थाना में चौकीदारी का कार्य किया जाता था जो अब सेवानिवृत हो चुके हैं जिनके स्थान पर सतीश स्वयं चौकीदारी का कार्य करना चाहते हैं। उन्होंने उप विकास आयुक्त से उक्त से संबंधित सहायता करने का आग्रह किया।

इस दौरान वार्ड नंबर 12, लोहरदगा रोड के समीप स्थित निराला अस्पताल के समीप रहने वाले 20 परिवारों के सदस्यों द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए उक्त स्थान में सड़क, नाली एवं पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया। जिस पर उप विकास आयुक्त ने नगर परिषद कार्यपालक अभियंता को पत्र अग्रसारित करते हुए समस्या के उचित निवारण करने हेतु निर्देशित किए। रायडीह निवासी सुशीला देवी ने अपना आवेदन समर्पित करते हुए नौकरी दिलाने के लिए सहायता की मांग की। घाघरा अंतर्गत लेहा ग्राम निवासियों ने उनके गांव में सड़क निर्माण करने हेतु आग्रह किया। घाघरा निवासी बुकु असुर ने बिरसा आवास की मांग की। इसी प्रकार से गुमला निवासी सोमा उरांव ने इंद्रा आवास की मांग की।

तेलगांव पंचायत के ग्रामीणों ने चाहा – बैरागी बागान के बीच लगभग 1300 मीटर की एक मात्र सड़क के जर्जर अवस्था से उप विकास आयुक्त को अवगत कराया उन्होंने बताया कि एक मात्र मार्ग होने के कारण उक्त क्षेत्र से आवागमन कर पाने में कठिनाई होती है जिसके लिए सड़क मरम्मती कराने हेतु ग्रामीणों ने निवेदक किया। उप विकास आयुक्त ने जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को पत्र अग्रसारित किया एवं 20 अक्टूबर से पूर्व उक्त क्षेत्र के सड़क निर्माण हेतु प्राक्लन समर्पित करने की बात कही। इस दौरान टोटो पंचायत से आई खिरमित देवी ने अपने दिव्यांगत के विषय में बताते हुए उप विकास आयुत से आवश्यक सहायता की मांग की। जिसपर उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागों को पत्र अग्रसारित करते हुए खिरमित देवी का हरा राशन कार्ड बनाने, विकलांग पेंशन योजना दिलाने एवं उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाने का निर्देश दिया एवं अविलंब सभी योजनाओं से खिरमित देवी को अच्छादित करने की बात कही।

इसके अलावा जन शिकायत निवारण दिवस में अन्य कई आवेदकों ने अपना आवेदन समर्पित किया। समस्याओं के त्वरित निस्पादन हेतु उप विकास आयुक्त ने संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित की एवं सभी आवेदकों को आवश्यक सहायता प्रदान की।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles