बिरसा भूमि लाइव
रांची : मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल की पत्नी रीता लाल ईडी के समन मिलने के बाद गुरुवार को ईडी कार्यालय पहुंची है। ईडी रीता से पति संजीव के बारे में जानकारी लेगी और यह भी जानने की कोशिश करेगी कि उनके घर पर किसका-किसका आना था। रुपये कहां से आते थे, कौन लाता था, रुपयों के बारे में पीएस संजीव लाल ने अपनी पत्नी को क्या-क्या जानकारी दी थी। सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।