19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

सीएमपीडीआई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रांची: सीएमपीडीआई के “मयूरी हॉल” में ‘‘डिजिटऑलः इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी फॉर जेंडर इक्वालिटी” थीम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फोरम ऑफ फोरम ऑफ वोमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स), सीएमपीडीआई शाखा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता ने कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा, कस्तूरी महिला सभा की सदस्या सीमा झा, नीरजा गोमास्ता एवं प्रीति नागाचारी उपस्थित थीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता अपने सम्बोधन में कहा कि ‘‘डिजिटल तकनीक महिला सशक्तिकरण के लिए नये द्वार खोल रही है और डिजिटल युग सभी प्रकार की असमानताओं को समाप्त करने के अवसर का प्रतिनिधित्व करता है।

मौके पर विशिष्ट अतिथि मनीषा उरांव, सह-संस्थापक, ओपन फील्ड फार्म, झारखंड ने कहा कि महिलाओं के जीवन में प्रौद्योगिकी की पूरी क्षमता को नये आयाम (अनलॉक) प्रदान करने के लिए महिलाओं में डिजिटल अंतर को दूर करने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी व विप्स समन्वयक डॉ शिल्पी स्वरूप, महाप्रबंधक (सीपी) आभा प्रसाद, विभागाध्यक्ष (आईएडी) स्वप्नाली बसु सहित मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3 के लगभग 200 महिला कर्मी उपस्थित थीं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles