बिरसा भूमि लाइव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत सतीश कौशिक के परिवार को एक पत्र भेजा है। शनिवार को दिवंगत अभिनेता के दोस्त अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक को संबोधित पीएम मोदी के पत्र को रीशेयर किया है। अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट में स्वर्गीय दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक को याद कर, शशि कौशिक की ओर से ट्वीट कर प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
अनुपम खेर ने ट्वीट किया प्रधानमंत्री का पत्र : अनुपम खेर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र का पत्र शेयर किया है जो उन्होंने दिवंगत सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक के लिए लिखा है। अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पत्र शेयर करते हुए लिखा है, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। दुख और शोक की इस घड़ी में आपके संवेदनशील पत्र ने मेरे और हमारे परिवार लिए मरहम का काम किया है!
जब देश के प्रधानसेवक किसी प्रियजन के जाने पर ढाढ़स और सांत्वना देते है, तो उस दुख से जूझने की शक्ति मिलती है! मैं, हमारी बेटी वंशिका, हमारे पूरे परिवार और सतीश जी के सभी प्रशंसकों की तरफ से मैं आपको धन्यवाद देती हूं। और प्रभु से आपकी लंबी एवं स्वस्थ आयु की प्रार्थना करती हूं। सादर! शशि कौशिक।’ यहां पर आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लेटर देख सकते हैं।