प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खजुराहो पहुंचे, हेलिकॉप्टर द्वारा सागर के लिए रवाना

बिरसा भूमि लाइव

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय पर प्रवास पर हैं। वे दोपहर में वायुसेना के विशेष विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री खजुराहो एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा सागर के बडतूमा के लिए रवाना हो गए। प्रधानमंत्री यहां बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से बनने वाले संत रविदास मंदिर और विशाल स्मारक का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ढाना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ढाना में आयोजित कार्यक्रम में एनएचएआई की भारत माला परियोजना के अंतर्गत 1582.28 करोड़ की दो सड़कों का शिलान्यास भी करेंगे।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles