बिरसा भूमि लाइव
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे के पहले फेज का उद्घाटन किया। इस एक्सप्रेस वे पर आप अपने फोर व्हीलर को 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चला सकते हैं। यही नहीं इस एक्सप्रेस वे पर इतनी स्पीड में चलने वाले वाहनों के बीच की दूरी सामान्य एक्सप्रेस वे की तुलना में चार गुना ज्यादा रखी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के सबसे लंबे इस ग्रीन एक्सप्रेस वे के पहले चरण दिल्ली से दौसा के बीच का शुभारंभ होने के बाद अब इस पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे।
सभा में प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस की सरकार भारत के सीमावर्ती इलाकों में सड़क बनाने से डरती थी। उन्हें लगता था कि दुश्मन हमारी बनाई सड़कों से चलकर देश के भीतर आ जाएगा। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस क्यों हमारे सैनिकों के शौर्य और बहादुरी को कम आंकती रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अभी नितिन जी ने कहा कि यह तो ट्रेलर है और फिल्म तो अभी बाकी है। अब देखकर मैं भी कह रहा हूं कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है। पीएम ने आगे कहा कि राजस्थान हमेशा से शूरवीरों की धरती रही है। यहां-यहां के बच्चे-बच्चे का यह सपना रहा है कि हमरा भारत दुनिया में किसी से भी कम न हो। इसी सपने को पूरा करने के लिए ही हमने भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया है।
अभी तक देश में सबसे लंबे एक्सप्रेसवे के तौर पर आगरा से लखनऊ और फिर लखनऊ से आजमगढ़ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को माना जाता रहा है, लेकिन दिल्ली से मुंबई के बीच बना ग्रीन एक्सप्रेस वे न सिर्फ देश बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अनोखा एक्सप्रेसवे कहा जा रहा है।