30.1 C
Ranchi
Sunday, April 2, 2023

ग्रामीण बैंक के निदेशक बने प्रेम मित्तल, मारवाड़ी संस्थाओं ने दी बधाई

बिरसा भूमि लाइव

रांची : रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के परामर्श दात्री सदस्य प्रेम मित्तल को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के निदेशक मनोनीत किया गया है। निदेशक मनोनीत किये जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मारवाड़ी सहायक समिति एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मित्तल को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने श्री मित्तल को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया है आपके नेतृत्व में बैंक के कामकाज के कार्यों में तरक्की होगी। तथा आपके निदेशक बनने से हमारे समाज के लिए बहुत गर्व एवं प्रसन्नता का विषय है। जिला मारवाड़ी सम्मेलन, अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बधाई देते हुए कहा है कि भारत सरकार ने प्रेम मित्तल को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में 3 वर्ष के लिए डायरेक्टर नियुक्त किया है। श्री मित्तल को समाज सेवा में निरंतर कुशल एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को देखते हुए निर्देशक नियुक्त किए गए हैं। इस उपलब्धि के लिए पूरा समाज उत्साहित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है ‌यह एक सुखद सकारात्मक परिवर्तन है।

बधाई देने वालों में-मारवाड़ी सहायक समिति के अध्यक्ष अशोक नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री- मनोज चौधरी, रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री ललित कुमार पोद्दार, प्रवक्ता संजय सर्राफ, पवन पोद्दार, अनिल अग्रवाल, कमल जैन, सज्जन पाड़िया, विनोद जैन, किशोर मंत्री, पवन शर्मा, सुरेश जैन, कमल खेतावत, प्रमोद अग्रवाल, निर्मल बुधिया आदि शामिल है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles