28.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

सिरमटोली से मेकॉन तक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर में भ्रष्टाचार की संभावना : दीपक प्रकाश

बिरसा भूमि लाइव

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग

रांची: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने सिरमटोली से लेकर मेकॉन तक निर्माणाधीन फ्लाई ओवर में भ्रष्टाचार की संभावना व्यक्त करते हुए इसकी विस्तृत जांच कराने और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने की मांग की है। इस बाबत श्री प्रकाश ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर इस मामले की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट कराया है।
पत्र में कहा गया है कि पथ निर्माण विभाग, झारखंड सरकार के द्वारा जो फ्लाई ओवर बन रहा है उसका काम किसी खास कंपनी को दी गयी है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि इस कंपनी को यह ठेका शिडयूल दर से 25 प्रतिशत की अधिक दर से दी गयी है।

नियमतः शिडयूल रेट से लगभग 10 प्रतिशत तक का काम देने का अधिकार अभियंता प्रमुख को है तथा 10 प्रतिशत शिडयूल दर से ज्यादा दर पर देने के लिए कैबिनेट से स्वीकृति की आवश्यकता होती है। आपने खास कंपनी को लाभ पहुंचाने के लिए कैबिनेट की बैठक की तथा कंपनी को शिडयूल रेट से 25 प्रतिशत से अधिक दर पर काम देने की स्वीकृति भी आपने ले ली। जबकि रांची में ही रातु रोड में फ्लाई ओवर निर्माण का कार्य भारत सरकार के नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा किसी कंपनी को शेडयूल दर से 18 प्रतिशत कम दर में काम दी गयी है।

श्री प्रकाश ने इससे संबंधित मुख्यमंत्री से चंद सवाल किया है।। सवाल है कि आखिर किन परिस्थितियों के कारण कंपनी को शेडयूल रेट से ज्यादा दर पर काम दिया गया ? क्या कारण है कि दोनों फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य के राशि आवंटन में इतना फर्क है ? अगर ज्यादा दर पर काम देना ही था तो फिर से रिटेंडर क्यों नहीं किया गया जिसमें दूसरी कंपनी भी भाग ले सकती थी। एक खास कम्पनी पर सरकार की विशेष कृपा क्यों ?

श्री प्रकाश ने कहा कि जो स्थिति है उससे इस कार्य में प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार प्रतीत हो रहा है। मुझे लगता है कि इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए। अगर भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसपर तुरंत रोक लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री से अविलंब जांच कराने की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles