बिरसा भूमि लाइव
20.10 लाख, एक कार, 15 बाइक और दो स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद
रांची : राजधानी में 11 सितंबर को एक व्यापारी से हुए 35 लाख के लूटकांड का डेली मार्केट थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनमें श्याम सुंदर जालान, धीरज जलान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहू उर्फ डीके, अरुण कुमार भुईंया और सुनील कुमार महतो शामिल हैं। इनके पास से लूट का 20 लाख 10 हजार रुपये, एक कार, 15 बाइक, दो स्कूटी, छह मोबाइल, चार बैंक बाउचर और दो वॉकी-टॉकी बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 11 सितम्बर को एक व्यापारी ने डेली मार्केट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि वह डेली मार्केट मेन रोड एसबीआई बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। इस बीच बड़ा तालाब के पारा शौचालय के पास के गली में उनका पैसों से भरे बैग को अज्ञात अपराधी लूटकर फरार हो गये। लूटे गये रुपये 35 लाख बताया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार धीरज जालान पर रांची में 23 और रामगढ़ के मांडू में एक कुल 24 मामले दर्ज हैं।
सिटी एसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में प्रदीप मिंज, आदित्य ठाकुर, अनिल कुमार पंडित, सुमन टुडू, सरोज प्रसाद मेहता, शाह फैसल, प्रवेश कुमार पासवान, अजमत अंसारी ,एसएसपी की क्यूआरटी टीम सहित अन्य शामिल थे।