19.1 C
Ranchi
Wednesday, March 22, 2023

नाबालिक के साथ दुष्कर्म तीन आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बिरसा भूमि लाइव

गुमला : भरनो थाना क्षेत्र में एक नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है।जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए दुष्कर्म के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर गुमला जेल भेज दिया।उक्त मामले की जानकारी भरनो थाना में बसिया सर्किल के इंस्पेक्टर एनएन मण्डल एवं थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी ने प्रेसवार्ता कर दी। मामला यह है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते बुधवार की शाम को एक नाबालिक लड़की अपने परिचित युवक के साथ गांव के पास ही खड़ा होकर बातचित कर रही थी, तभी मठतुरिअम्बा गांव निवासी प्रदीप उरांव (18), सुमित गोप (19) एवं शिवराज उरांव(18) उनके पास पहुँचे और लड़की के परिचित युवक को मारपीट कर वहां से भागा दिया, साथ ही प्रदीप और सुमित ने लड़की को पास के झाड़ी में जबरन लेजाकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।वहीं शिवराज खड़ा होकर आने जाने वालों के उपर नजर रख रहा था।

इस पर लड़की के चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटना स्थल पर जुटने लगे तो ग्रामीणों को आता देख तीनो आरोपी लड़की को छोड़कर वहां से भाग गये।फिर गुरुवार की सुबह लड़की अपने परिजनों के साथ भरनो थाना पहुँचकर पुलिस को पूरी घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध दुष्कर्म का केश दर्ज करवायी।इधर भरनो पुलिस ने थाना प्रभारी कृष्णा कुमार तिवारी के नेतृव में 24 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।और शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गुमला जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles