बिरसा भूमि लाइव
- माओवादियों को राशन एवं पुलिस की गतिविधि पहुंचाने का करता था काम
चैनपुर (गुमला) : चैनपुर प्रखंड के कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित मरवा गांव से माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा (50वर्ष) को कुरुमगढ़ पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गुमला जेल भेज दिया। एसडीपीओ विकास आनंद लांगुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देशानुसार गुमला जिला अंतर्गत उग्रवादियों एवं उग्रवादी समर्थकों के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक गुमला को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुरूमगढ़ थाना अंतर्गत घोर उग्रवाद प्रभावित मरवा गांव निवासी माओवादी समर्थक नेहरू मुंडा पिता स्वर्गीय फागु मुंडा आए दिन मरवा गांव एवं आसपास के क्षेत्र में भाकपा माओवादी संगठन को क्षेत्र में समर्थन देने के लिए ग्रामीणों को डरा धमका रहा है। तथा पूर्व से ही कुरुमगढ़ थाना के दो उग्रवादी कांडों आर्म्स एक्ट विस्फोटक सामग्री रखने में वांछित है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने छापेमारी दल का गठन करते हुए मरवा गांव में छापेमारी कर बुधवार देर शाम नेहरू मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। नेहरू मुंडा ने अपने अपराध स्वीकृत बयान में पूर्व में नक्सली घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार करते हुए क्षेत्र में उग्रवादियों को राशन पहुंचाने पुलिस गतिविधि की सूचना पहुंचाने की बात को स्वीकार की है। छापेमारी दल में कुरुमगढ़ थाना प्रभारी नीतीश कुमार, पुअनि अमर पोद्दार एवं सेट 13 सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।