अवैध सखुआ का बोटा लदा पिकअप वाहन जब्त

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र के जारी प्रखंड अंतर्गत हुटार बरटोली गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर वन कर्मियों के द्वारा 10 सखुआ बोटा लदे पिकअप वाहन को बुधवार अगले सुबह जप्त कर लिया गया। वन कर्मियों द्वारा जप्त पिकअप वहांन को ट्रैक्टर से टोचन कर चैनपुर वन विभाग का कार्यकाल लाया गया है।

प्रभारी वनपाल चंदेश्वर उरांव ने बताया कि रात्रि निरीक्षण के दौरान गुप्त सूचना मिली कि जारी प्रखंड के गोविंदपुर गांव से एक पिकअप वाहन जिसमें साल का बोटा लदा हुआ है वह चैनपुर की ओर जा रहा है सूचना के साथ इस मार्ग पर छापेमारी की गई तभी हुटार गांव के पास वन विभाग के कर्मियों का आता देख पिकअप ड्राइवर एवं उनके सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाते हुए गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गए। इसके बाद साल बोटा लदे पिकअप वाहन को जप्त कर वन कार्यालय चैनपुर लाया गया है विभाग के करवाई चल रही है।

इधर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि लकड़ी माफियाओं के द्वारा लगातार क्षेत्र से वनों की कटाई कर मोटे-मोटे साल के बोटे को वाहनों में लोड कर ले जाया जा रहा है। मगर कार्रवाई के नाम पर एक छोटी-मोटी पिकअप वाहन को पकड़ लिया जाता है। जबकि लकड़ी माफिया बड़े पैमाने पर हमारे जंगलों से लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। और सुंदर जंगलों को उजाड़ रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles