बिरसा भूमि लाइव
गुमला : 13 फरवरी को ग्राम पंचायत रुकी घाघरा में पिरामल स्वास्थ्य द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत, मुखिया के तत्वाधान में पंचायत भवन पर समुदाय के लोगो को फाइलेरिया कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला समन्वयक कमलेश्वर मिश्रा द्वारा बताया गया कि मादा कुलेक्स मच्छर के काटने से फाइलेरिया बीमारी होती है।
जिसके बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें और फाइलेरिया की दवा का सेवन साल में एक बार जरूर खाये। उम्र व ऊँचाई के साथ कितनी मात्रा में दवा का सेवन करना है ये बताया गया और खाली पेट नही खाना है। 2 साल से कम बच्चे और गर्भवती महिलाओं और लंबी बीमारी वाले मरीज को दवा का सेवन नही करना है कार्यक्रम में उपस्थिति मुखिया भीम उरांव, क्षेत्रीय प्रन्धक विकास सिंह, रजनी, सहिया, मुख्य सेविका आदि भी उपस्थिति रही।