एक युवक को घर में घुसकर किया घायल, सदर अस्पताल में भर्ती
गुमला: जंगली बंदर शहर के नजदीक में आकर आतंक मचा रहे। जंगली बंदर एक घर में घुसा जहां 24 वर्षीय युवक अजय तिर्की को घायल कर दिया। घायल अजय का सदर अस्पताल गुमला में भर्ती है उसका इलाज चल रहा है । बंदर के हमले से युवक घायल युवक अजय तिर्की पिता स्व चामा तिर्की उम्र लगभग 24 साल पुलिस लाइन चंदाली घर पर घुस कर काटा । युवक के हाथ व छाती पर पंजा और नाखुन का निशान और नखुले नाखुन का हमला कर दिया। जिस से युवक अजय गंभीर रूप से घायल हो गया। को परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पर मजदूर संघ सीएफटीयुआई झारखंड प्रदेश सचिव जुमन खांन सदर अस्पताल पहुंच कर घायल युवक से जाना हाल चाल लिया एवं प्रशासन से जंगली बंदर के आतंक से बचाने की अपील की ।