24.1 C
Ranchi
Wednesday, March 29, 2023

होली व शब-ए-बारात पर्व को लेकर चैनपुर थाना में शांति समिति की हुई बैठक

बिरसा भूमि लाइव

चैनपुर (गुमला) : रंगों का त्योहार होली को सकुशल एवं इबादत का त्योहार शब-ए-बारात को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए शुक्रवार को थाना परिसर में बीडीओ डा‍ॅ. शिशिर कुमार सिंह, अंचलाधिकारी गौतम कुमार, चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव व चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक थाना परिसर हुई। बैठक में पर्व त्योहारों को आपसी प्रेम एंव सुंदर वातावरण में एक दूसरे के साथ मिलजुलकर मनाने पर विचार विमर्श किया गया।

मौके पर बीडीओ डाॅ. शिशिर कुमार सिंह ने कहा कि पर्व त्योहार आपसी प्रेम को बढ़ावा देता है हमें आपसी गिले-शिकवे को भूला कर एक दूसरे के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिए। वहीं सीओ गौतम कुमार ने कहां की होली का त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए तथा त्योहारों की गरिमा को बनाए रखें जिसे त्योहारों के दौरान कोई दिक्कत ना आए। हमें एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाना चाहिए।

सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने कहां की क्षेत्र में हमें शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए इस को लेकर पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है खासकर पर्व त्यौहार के मौके पर सोशल मीडिया के द्वारा जो अफवाहें फैलाई जाती है वहां पर हमें बचने की जरूरत है। अफवाह फैलाने वालों की जानकारी तुरंत पुलिस को दे उसपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। वही चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने युवाओं को नशा पान से दूर रहने की बात कहते हुए अवैध रूप से नशीली चीजों की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन के द्वारा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही चैनपुर वासियों से अपील की है कि रंगों को त्यौहार होली को धूमधाम से मनाएं।

जिला परिषद मेरी लकड़ा ने कहा कि चैनपुर में अभी तक किसी भी पर्व में किसी तरह का विवाद नहीं हुआ है और आप लोगों से उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही हो साथ ही उन्होंने चैनपुर वासियों को होली एवं शबे बरात पर्व की शुभकामनाएं दी। मौके पर मुख्य रूप से एसआई मदन शर्मा, चैनपुर मुखिया शोभा देवी, यमुना केसरी, रघुनंदन प्रसाद, पुनंदू शर्मा, शकील खान, नीरज मौर्य, अरविंद मौर्य, कृष्णा प्रसाद, मनोहर बड़ाईक, दीपक खलखो, अफरोज खान, नसरुद्दीन खान, दीपक टोप्पो के शांति समिति के सभी गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Stay Connected

1,005FansLike
200FollowersFollow
500FollowersFollow

Latest Articles