बिरसा भूमि लाइव
चैनपुर (गुमला) : मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को चैनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस बैठक में चैनपुर क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि वह ग्रामीण उपस्थित हुए। बैठक में शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर अंचलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि पर त्यौहार भाईचारा व प्रेम का संदेश देते हैं इसे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं उन्होंने कहा कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने में पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भूमिका निभाये।
चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उराँव ने कहा कि चैनपुर में हमेशा से आपसे समरसता की मिसाल कायम की है इस परंपरा को बनाए रखने के लिए मोहर्रम के दिन लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जाएगी किसी भी तरह की कोई बात हो तो पुलिस को सूचना दें तत्काल कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि अफवाहों से बचें।
मौके पर चैनपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का पर्व मनाए असामाजिक तत्वो व सोशल मीडिया ग्रुप पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहेगी। मौके पर जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि आपसी सौहार्द के साथ भाईचारा से त्यौहार को मनाएं। चैनपुर के गरिमा को बनाए रखना हम सभी लोगों की जिम्मेवारी है।
मौके पर मुख्य रूप से चैनपुर पंचायत की मुखिया शोभा देवी, जमुना प्रशाद केशरी, रंजीत शर्मा, मनोहर बड़ाइक, जहीरूद्दीन अंसारी, सदर जावेद खान, सेक्रेटरी उस्मान खान, नसीरुद्दीन खान, सेराज खलीफा, अफरोज खान, रंजीत शर्मा, विनय केशरी, अरविंद मौर्य सहित कई लोग उपस्थित थे।